ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, २ नवंबर : उत्तरकन्या में कार्यरत दो सुरक्षा गार्डों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है.
आरोपियों के नाम मैनुल रहमान और बिष्णुपद गुप्ता हैं.
ये दोनों सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी के रहने वाले हैं. पुलिस विष्णुपद गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.
मालूम हो कि आरोपी लंबे समय से उत्तरकन्या में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे हैं. आरोप है कि मैनुल रहमान ने जलपाईगुड़ी की तीन युवतियों से सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिये थे. फिर बुधवार को बिष्णुपाद गुप्ता ने युवतियों को उनसे मिलने के लिए उत्तरकन्या आने को कहा।
लेकिन जब वे बुधवार को वहां पहुंचे और मोइनुल रहमान से संपर्क करने की कोशिश की तो युवक से संपर्क नहीं हो सका.
इसके बाद उन्हें शक हुआ तो उन्होंने मामले की सूचना उत्तरकन्या के अधिकारियों को दी.
फिर घटना की सूचना एनजेपी थाने को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और बिष्णुपद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुख्य आरोपी मैनुल रहमान फरार है. एनजेपी थाने की पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.