ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, १७ नवंबर : एनजेपी के नजदीक रंगापानी स्टेशन से लगे इलाके में मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात मालगाड़ी रंगापानी के निकट एनआरएल साइडिंग पर जा रही थी . इस दौरान इंजन अचानक पटरी से उतर गया। इसके चलते एनजेपी जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस चटरहाट में फंस गई. ब्रह्मपुत्र मेल समेत लंबी दूरी की कई ट्रेनें एनजेपी में फंसी रही.
रेलवे सूत्रों के अनुसार एनआरएल में प्रवेश करते समय मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. मुख्य लाइन पर ट्रेन के डिब्बे फंसने के कारण रेलगेट और मुख्य लाइन बंद कर दिया गया. सूचना पाकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. रंगापानी की पुलिस भी वहां गई. ट्रेन सेवा एक घंटे के लिए बाधित रहा. इसके अलावा फांसीदेवा-मेडिकल मोड़ राज्य राजमार्ग भी बंद था. बाद में दूसरा इंजन लगाकर वैगन को आगे बढ़ाया गया, तब स्थिति सामान्य हुई. मुख्य लाइन भी खोल दी गई। इसके बाद
फांसीदेवा-मेडिकल मोड़ राज्य राजमार्ग पर भी यातायात सामान्य कर दिया गया. रेलवे घटना की जांच कर रहा है.