ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, ११ अक्टूबर : बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई। कोलकाता में राजभवन के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने केंद्रीय गृहमंत्री के समक्ष बंगाल के बकाया फंड का मुद्दा रखा है। चर्चा प्राथमिक रूप से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के मद में बंगाल का केंद्र सरकार पर बकाये पर केंद्रित थी। इसके साथ ही बोस ने शाह को उत्तर बंगाल के जिलों में बाढ़ की स्थिति की भी जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को राजभवन में तृणमूल के प्रतिनिधिदल से मुलाकात में राज्यपाल ने उसे बकाया फंड के मसले को केंद्र के सामने रखने का आश्वासन दिया था। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिदल से मुलाकात करने के कुछ देर बाद ही राज्यपाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। केंद्र सरकार ने दावा किया था कि मनरेगा से जुड़े बंगाल के खातों में विसंगतियां होने के कारण फंड रोका गया है।
वहीं अभिषेक बनर्जी ने केंद्र के समक्ष बकाया राशि का मुद्दा उठाने के लिए बंगाल के राज्यपाल को धन्यवाद दिया है। राज्यपाल ने अभिषेक को ईमेल के माध्यम से एक विज्ञप्ति भेजकर मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाए जाने की जानकारी दी थी।
राज्यपाल की उस विज्ञप्ति को अपनी एक्स हैंडल पर साझा करते हुए अभिषेक ने राज्य के संवैधानिक प्रमुख की ओर से इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया। अभिषेक के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को यहां राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर बंगाल सरकार को मनरेगा व अन्य केंद्रीय बकाया का मामला संबंधित केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष उठाने का अनुरोध किया था।
हालांकि, अभिषेक ने आगाह किया कि अगर इन मदों के तहत केंद्रीय बकाया का भुगतान जल्द नहीं किया गया, तो नया आंदोलन 31 अक्टूबर के बाद शुरू होगा।