ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा , ५ अगस्त : असम में एटीएम धोखाधड़ी के मामले में असम पुलिस ने जामताड़ा गिरोह के तीन सदस्यों को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है. जामताड़ा गिरोह के 3 सदस्य सिलीगुड़ी में छिपे हुए थे। असम पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधाननगर थाने के सहयोग से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद तमाइउदाली, मुस्तकिन मियां और अफजल अंसारी हैं।
मालूम हो कि 27 जुलाई को असम में एक शख्स के साथ एटीएम फ्रॉड की घटना हुई थी. उस शख्स के करीब 30 लाख रुपये गायब हो गए थे. इसके बाद उस शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उस शिकायत के आधार पर असम पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि इस घटना में झारखंड के जामताड़ा गिरोह का हाथ है.
इसके बाद मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से असम पुलिस सिलीगुड़ी पहुंची. पुलिस ने प्रधाननगर थाना पुलिस की मदद से गिरोह के तीन सदस्यों को सिलीगुड़ी जंक्शन के एक होटल से गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करने के बाद शुक्रवार दोपहर तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर असम पुलिस असम के लिए रवाना हो गयी.
झारखंड का यह जामताड़ा गैंग अलग-अलग राज्यों में एटीएम फ्रॉड की वारदातों को अंजाम देता है. इस गैंग को पकड़ने के लिए साइबर थाने की पुलिस की नींद उड़ी हुई है. इस बार असम पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.