ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, ६ अगस्त :
यात्रियों से भरी एक बस रांची से गिरिडीह जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर बराकर नदी में गिर गयी. घटना में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर है. कम से कम 23 लोग घायल हो गये.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रांची से गिरिडीह जाने वाली लग्जरी बस में करीब 30 यात्री सवार थे. बस अनियंत्रित होकर बराकर नदी में जा गिरी. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस ने नियंत्रण क्यों खोया। खबर मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. बाबाधाम तीर्थयात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों ने भी बचाव कार्य में भाग लिया। बाद में दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया. देर रात से बचाव कार्य जारी है.
पुलिस ने बताया कि सभी मृतक गिरिडी के रहने वाले थे। अब तक कुल 23 लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से कई की हालत गंभीर है. उनमें से 11 को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 8 को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बाबाधाम के श्रद्धालु बचाव में नहीं आते तो मरने वालों की संख्या और अधिक हो सकती है.
इस घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के साथ रहने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में प्रशासन हरसंभव मदद करेगा.