ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, ४ अक्टूबर :
सिलीगुड़ी शहर में एक बार फिर गांजा बरामद हुआ। इस बार भक्तिनगर थाना इलाके में पुलिस ने गांजा बरामद किया.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्ति नगर थाने की सादे लिबास पार्टी और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने आज दोपहर के करीब भक्तिनगर थाने के पीसी मित्तल बस स्टैंड से गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. भक्तिनगर थाना पुलिस और एसओजी ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसओजी और भक्तिनगर पुलिस को सूचना मिली कि पीसी मित्तल बस स्टैंड इलाके से गांजा तस्करी की कोशिश हो रही है. गुप्त सूत्रों से यह जानकारी मिलने के बाद भक्ति नगर थाने की सादे लिबास पार्टी पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने तुरंत ऑपरेशन चलाया और सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड के पीसी मित्तल बस स्टैंड से करीब 25 किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया .
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी 2 युवकों के नाम श्रीमंत बर्मन और तारणी बर्मन हैं. वे कूचबिहार जिले के रहने वाले हैं. वे चार पहिया वाहन के गुप्त चेंबर में गांजा छिपाकर बिहार में गांजा की तस्करी करने की फिराक में थे.
भक्तिनगर थाने की पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया और गिरफ्तार लोगों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किये.
इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट पासोंग टैपगेल भूटिया की निगरानी में दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुट गई है कि वे किससे गांजा लेते थे और कहां बेचते थे, साथ ही इस कारोबार में और कौन-कौन शामिल है. आरोपी को कल जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा जाएगा.