ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, १३ सितम्बर :
फ्लैट देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां से करीब छह घंटे पूछताछ की हैै। नुसरत कोलकाता के साल्टलेक इलाके के सीजीओ कांप्लेक्स में स्थित ईडी के कार्यालय में पेश हुईं। बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि ईडी अधिकारियों ने उनसे जो-जो सवाल किए उन्होंने इसका जवाब दे दिया। नुसरत ने कहा कि अगर ईडी उन्हें फिर बुलाती है तो वह उसका पूरा सहयोग करेंगी।
नुसरत पर करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी सेवन सेंस इंफ्र ास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से पूर्व में जुड़े होने का आरोप है। कंपनी पर वरिष्ठ नागरिकों को उचित दर पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है। आरोप है कि नुसरत जहां व कंपनी के निदेशकों ने उन रुपयों का इस्तेमाल अपना फ्लैट बनाने के लिए किया। नुसरत कंपनी की एकमात्र निदेशक थीं। भाजपा नेता शंकुदेव ने इस संबंध में ईडी कार्यालय में इसकी शिकायत की थी। ईडी इस मामले में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआइआर) दर्ज कर चुकी है। पिछले महीने की शुरुआत में यह मामला सामने आने के बाद तृणमूल सांसद ने संवाददाता सम्मेलन कर सफाई दी थी कि वह मार्च 2017 में उक्त कंपनी से हट गई थीं। नुसरत ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने कंपनी से लगभग 1.16 करोड़ रुपये का ऋण लिया था और मार्च, 2017 में ही ऋण और ब्याज के तौर पर 1.40 करोड़ रुपये से अधिक की राशि चुका दी थीं।