ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, ३१ अगस्त : बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी विपक्षी दलों के आइएनडीआइए गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार शाम मुंबई पहुंचीं। मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद ममता वहां से सीधे बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात के लिए उनके जुहू स्थित आवास जलसा पर पहुंचीं। यहां उन्होंने अमिताभ को राखी बांधी और उन्हें भारत रत्न देने की मांग की।
अमिताभ ने ममता को उनकी मुंबई यात्रा के दौरान अपने आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया था। ममता ने बिग बी के आवास पर करीब सवा घंटे का वक्त बिताया। इस दौरान जया बच्चन, अभिषेक, एश्वर्या, अराध्या समेत अमिताभ की बेटी श्वेता भी मौजूद रहीं। ममता ने रक्षाबंधन पर अमिताभ व उनके परिवार के अन्य सदस्यों को सबसे पहले राखी बांधी। मुलाकात के बाद ममता जब बाहर निकलीं तो पूरा बच्चन परिवार उन्हें बाहर तक छोडऩे आया था। ममता ने बच्चन परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचाई। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में ममता ने अमिताभ को भारत रत्न दिए जाने की फिर मांग उठाई।
ममता ने अमिताभ को भारत रत्न मिलने में देरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें पहले ही यह सम्मान मिल जाना चाहिए था। वह सचमुच भारत रत्न हैं। ममता ने यह भी कहा कि यदि मेरे हाथ में यह रहता तो मैं एक मिनट में उन्हें भारत रत्न दे देती। बता दें कि अमिताभ, पिछले साल कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्धघाटन समारोह में शामिल हुए थे, वहां भी ममता ने उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की थी।
ममता बनर्जी ने कहा कि बच्चन परिवार काफी अच्छा है। उन्होंने उनसे काफी बातचीत की। ममता 31 अगस्त व एक सितंबर को मुंबई में होने वाली आइएनडीआइए गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगी। दो दिवसीय बैठक की पूर्व संध्या पर मुंबई पहुंचने पर शिवसेना (यूटीबी) के नेता आदित्य ठाकरे और महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा कांग्रेस के सदस्यों ने हवाई अड्डे पर ममता का स्वागत किया।
आप की जानकारी के लिए बता दें कि जया बच्चन बंगाल से नाता रखती हैं। इस नाते अमिताभ यहां के दामाद हुए।