ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, २५ अक्टूबर : धरती पर 9 दिनों तक अपने चाहने वालों को दर्शन देने के बाद मां दुर्गा अपने पिता के घर से विदा लेते हुए कैलाश चली गई है। पिछले 10 दिनों तक पूरे देश भर में मां की आराधना हुई । खास तौर से बंगाल में दुर्गोत्सव की धूम रही। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को विजयादशमी की बधाई दी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक्स हैंडल से विजया दशमी की बधाई दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभी को बधाई दी.
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ”देश भर में मेरे परिवार के सदस्यों को विजयादशमी की शुभकामनाएं। यह पवित्र त्योहार नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ-साथ जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश भी देता है। सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं।’
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी विजया की जनता को बधाई दी।
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘ दशमी के इस शुभ अवसर पर सभी भाई-बहनों को बधाई।’
साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ”सभी देशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.” अधर्म का अंधकार कितना भी घना क्यों न हो, सत्य पर आधारित न्याय का प्रकाश सदैव विजयी होता है। पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक ‘विजयादशमी’ एक ऐसा त्योहार है जो हमें सदैव ज्ञान और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और सिखाता है। प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें। जय श्री राम!”
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। स्वस्थ रहें।