ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, २० अगस्त : 15 अगस्त 2014 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सभी नागरिकों के लिए जन धन योजना योजना की घोषणा की थी। यह योजना 28 अगस्त को लॉन्च की गई थी। पिछले 9 सालों में अकाउंट 50 करोड़ की सीमा को पार कर गया है. प्रधानमंत्री ने इस कदम को ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ बताया. उत्साहित होकर उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि यह देखकर खुशी हुई कि इनमें से आधे से अधिक खाते हमारी महिला शक्ति के हैं।” ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 67% खाते खोलने के साथ, हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वित्तीय समावेशन का लाभ हमारे देश के हर कोने तक पहुंचे।’
वित्त मंत्रालय के मुताबिक 9 अगस्त तक के आंकड़े बताते हैं कि जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. इन सभी खातों में कुल 2.03 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। प्रति खाता औसत 4 हजार 76 रूपए का है। कुल 55 जन धन योजना खाते ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ से लाभान्वित हो रहे हैं। केंद्र का दावा है कि इस खाते से देश के आर्थिक ढांचे में बड़ा बदलाव आया है.
वहीं इस पूरी गतिविधि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुश हैं.