ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, २४ अगस्त : सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलाए गए बंद का व्यापक असर हुआ है। गुरुवार को शहरी क्षेत्र में अधिकांश दुकानें बंद दिखी तथा सड़क पर वाहनों का आवागमन बेहद कम रहा है।सिलीगुड़ी शहर और माटीगाड़ा में सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी सिलीगुड़ी की सड़कों पर हैं. सड़क से सिटी ऑटो और ई रिक्शा नदारद हैं। लेकिन सरकारी बसें चल रही हैं. विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को मौन मार्च का आह्वान किया है. वहीं भाजपा महिला मोर्चा ने भी युवती की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को फांसी देने की मांग की है। स्वयंसेवी संगठनों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी मामले का प्रदर्शन किया है. इस बीच जिस दिन नाबालिग का शव बरामद हुआ था, बीजेपी इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ गई थी. शव बरामद होने के सात घंटे के अंदर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट और माटीगाड़ा पुलिस स्टेशन ने मामले में मोहम्मद अब्बास नामक युवक को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को जब आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट ले जाया जा रहा था तो माटीगाड़ा थाने का घेराव करने के साथ ही भाजपा और सीपीएम ने सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर में भी विरोध प्रदर्शन किया था. इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करनी पड़ी थी. कोर्ट ने आरोपी को 10 दिन की पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है. आरोपी फिलहाल माटीगाड़ा थाने की हिरासत में हैं. बुधवार को विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी से हिलकार्ड रोड होते हुए महात्मा गांधी मोड़ मार्च निकाला था. हजारों की संख्या में लोग हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और गेरुआ झंडे लेकर सड़कों पर उतर आये थे.
जैसे ही यह जुलूस महात्मा गांधी चौराहे पर पहुंचा तो पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई थी. इसके बाद पुलिस हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा था।