सिलीगुड़ी,09 मई (नि.सं.)।सरकारी नियमों को अंगूठा दिखाते हुए मवेशियों को ढोने के आरोप में चार ट्रकों को जब्त किया गया है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने चार ट्रकों को लाइव स्टॉक परमिट ट्रकों के बजाय मालवाहक ट्रकों में मवेशियों को ले जाने के आरोप में जब्त किया है। लॉरी में 66 भैंसों का परिवहन किया जा रहा था।
पुलिस की नजर बचाते हुए उत्पाद से लदे ट्रकों में अवैध रूप से भैंसों का परिवहन किया जा रहा था. सोमवार की रात बागडोगरा थाने के रंगपानी फाड़ी की पुलिस को वाहनों को देखकर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया। पुलिस की गाड़ी को देख चालक तेज गति से भागने लगे। पुलिस ने चारों ट्रकों का पीछा किया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर एनजेपी थाने के फूलबाड़ी टोल फाटक पर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। इसी बीच एनजेपी थाने की पुलिस को खबर मिली कि ट्रक चालक फूलबाड़ी की ओर भागे है। खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस टोल नाके पर पहुंच गई। उसके बाद रंगपानी फारी की पुलिस और एनजेपी पुलिस ने चारों मालवाहक ट्रकों को जब्त कर लिया. उस वाहन से 66 भैंसें बरामद की गईं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन भैंसों को बिहार से जलपाईगुड़ी ले जाया जा रहा था.
हालांकि कार्रवाई के दौरान चालक फरार हो गए। इस कारण ट्रक चालकों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। भैंसों को फूलबाड़ी में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर
पुलिस वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।