सिलीगुड़ी,26 मई (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, कल शाम सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर ने इसका उद्घाटन किया.
सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी ने सिलीगुड़ी प्रधाननगर थाने में लगे कैमरों का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही निगरानी कक्ष का उद्घाटन किया।
पुलिस आयुक्त, ने कहा कि कुल 75 नए कैमरों का उद्घाटन किया गया। इनमें चंपासारी चौराहे से तिंधारिया चौराहे तक 30, सर्किट हाउस चौराहे से समरनगर बटतल्ला चौराहे तक 16 और दार्जिलिंग मोड़ से इलापाल चौधरी स्कूल चौराहे तक 29 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इन कैमरों की निगरानी के लिए प्रधाननगर थाने में निगरानी कक्ष बनाया गया है. इस उद्घाटन समारोह में पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी के अलावा डीसीपी जय टुडू, एडीसीपी सुभेंद्र कुमार, ट्रैफिक डीसीपी अभिषेक गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ये सीसीटीवी कैमरे शहर में अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों की जल्द पहचान करने में काफी मददगार साबित होंगे. कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मी इस सीसीटीवी कैमरे के आउटपुट पर हमेशा नजर रखेंगे।