सिलीगुड़ी,27 फरवरी (नि.सं.)।राजनीति का मतलब ही होता है जनता की सेवा। लेकिन वर्तमान राजनीति में ये बाते बहुत कम दिखती है। छात्रवृत्ति फॉर्म पर विधायक के हस्ताक्षर की जरूरत थी।छात्रा इसे लेकर मुश्किल में थी। उसे इसके लिए कराने के लिए 35 किमी का रास्ता तय करना पड़ता । मामले की जानकारी होने के बाद मंत्री व विधायक बुलूचिक बाराइक बीच सड़क पर खड़े होकर छात्रवृत्ति फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए. उदलाबाड़ी जाते समय रास्ते में यह तस्वीर देखने को मिली।
तापसी रॉय नाम की कॉलेज छात्रा को छात्रवृत्ति के लिए स्थानीय विधायक के हस्ताक्षर की आवश्यकता थी। तापसी को एक सिग्नेचर के लिए 35 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता। इसलिए योजना के मुताबिक, तापसी पिछले रविवार को स्थानीय विधायक और मंत्री बुलूचिक बाराइक से मिलने के लिए घर से निकलीं.
लेकिन संयोग से मंत्री काफिले के साथ गाजलदोबा से अपने घर लौट रहे थे.
इसी बीच तापसी को अचानक मंत्री की कार दिख जाती है और वह अपना हाथ दिखाती है। जैसे ही एक लड़की ने अचानक अपना हाथ दिखाया, मंत्री ने तुरंत अपनी कार रोक दी और तापसी से पूछा कि क्या समस्या है?
तापसी का कहना है कि वह स्कॉलरशिप फॉर्म पर साइन कराने उनके घर जा रही थी मंत्री ने मामले को समझते हुए कागजात पर हस्ताक्षर कर दिए। फॉर्म पर साइन करने से तापसी बेहद खुश हैं। छात्रा ने मानवीय सहायता के लिए मंत्री को धन्यवाद भी दिया।
हालांकि, पिछड़ा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री बुलूचिक बराईक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गाजलदोबा में कुछ काम था. वह वहां अपना काम खत्म कर घर लौट रहे थे । तभी अचानक उन्हें एक लड़की हाथ दिखाते हुए दिखी और उन्होंने कार रोक दी। लड़की के मुंह से सारी बात सुनने के बाद उन्होंने तुरंत हस्ताक्षर कर दिए।
मंत्री के मुताबिक, वह हमेशा लोगों के साथ रहने की कोशिश करते हैं ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।