ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा , ११ अगस्त : सिलीगुड़ी महकमा के बागडोगरा में तालाब में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी . स्थानीय निवासियों और रांगापानी चौकी पुलिस ने डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। वे भी बचाव अभियान में शामिल हो गये.
मालूम हो कि युवक का नाम सौरभ बर्मन है. लापता युवक की उम्र 28 साल है. वह नक्सलबाड़ी के धनसोराज्योत गांव के रहने वाले है. गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे युवक बागडोगरा स्थित एक तालाब में नहाने गए थे. बताया जाता है कि उसके साथ दो अन्य युवक भी नहाने के लिए तालाब में उतरे थे. अचानक सौरभ डूब गया. यह देख स्थानीय लोगों ने तालाब में खोजबीन शुरू कर दी. बागडोगरा थाने को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। गुरुवार शाम 6:30 बजे तक तालाब में तलाश जारी रही. शाम ढलने के कारण बचाव कार्य रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह से फिर से बचाव कार्य शुरू हुआ। कुछ देर बाद शव तैरता हुआ नजर आया। बागडोगरा थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.