Saturday, December 2, 2023
No menu items!
Home उत्तर बंगाल लायंस का 56वां इंस्टॉलेशन सेरेमनी अवॉर्ड प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन । लायंस...

लायंस का 56वां इंस्टॉलेशन सेरेमनी अवॉर्ड प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन । लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के सभी सदस्य हुए उपस्थित

सिलीगुड़ी,19 जून (नि.सं.)।उत्तर बंगाल का सबसे पुरानी एवं प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था में से एक लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी डिस्ट्रिक्ट 322F है।

यह संस्था कई सालों से आम लोगों के बीच में निस्वार्थ सेवा देती आ रही हैं, जब कभी भी सिलीगुड़ी शहर एवं आसपास के लोगों को सामाजिक कार्य की जरूरत पड़ती है।
लायंस क्लब सिलिगुड़ी अपने सभी सदस्य के साथ मौजूद होकर उस कार्य को संपन्न करती है।
वही कल देर शाम सिलीगुड़ी शहर के प्रतिष्ठित होटल कोर्टयार्ड बाइ मैरियट मे शुभारंभ कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ऑफ सिलिगुड़ी डिस्ट्रिक्ट 322F का 56 वा इंस्टॉलेशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वही इस शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि लायन शंकर कुमार दास, लायन हेमंत अग्रवाल, लायन सुरेश सिंघल, लाइन दीपक कुमार अग्रवाल, लाइन सुरेश कुमार अग्रवाल एवं साल 2023-2024 के लिए निर्वाचित प्रेसिडेंट लाइन सीमा शाह के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
वही उसके बाद संस्था के महिला सदस्य द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत की गई ।
वही आज के इस शुभारंभ कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी डिस्ट्रिक्ट 322F के साल 2023-2024 के लिए नवनिर्वाचित सभी सदस्य को संस्था को आगे बढ़ाने के लिए शपथ दिलाई गई और आगामी दिनों में यह संस्था किया कार्य करेगी उस पर भी चर्चा की गई।

वहीं लायंस क्लब ऑफ सिलिगुड़ी डिस्ट्रिक्ट 322F के तरफ से साल 2022-23 में अच्छे कार्य करने के लिए कई सदस्य को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया ।
वही इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए प्रेसिडेंट लाइन सीमा साहा ने कहा कि आज लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी डिस्ट्रिक्ट 322F का 56 वां इंस्टॉलेशन सेरेमनी विद अवार्ड प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि आज सभी मुख्य अतिथि के उपस्थिति में साल 2023-24 के लिए नवनिर्वाचित सभी कमेटी के सदस्य को शपथ दिलाई गई।
उन्होंने कहा कि इतनी पुरानी और प्रतिष्ठित संस्था का प्रेसिडेंट बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इससे काफी मै गौरवान्वित हूं ,साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरे ऊपर संस्था की एक बड़ी जिम्मेवारी है।
यह संस्था साल 2023-24 में अच्छे कार्य करें और पिछले साल से भी ज्यादा लोगों की सेवा कर पाए यह उनकी प्राथमिकता रहेगी ।
उन्होंने कहा कि इस साल संस्था का मुख्य फोकस लाइन्स का परमानेंट प्रोजेक्ट सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय पर रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस साल मोबाइल डेंटल वैन का भी व्यवस्था की जा रही है ।
आखरी मे उन्होंने कहा कि इमीडिएट पास प्रेसिडेंट लाइन मंजू चौधरी ने पिछले साल बहुत सुंदर कार्य की है उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है।
उन्होंने अंत मे यही कहा कि मैं चाहती हूं कि सभी सदस्य मुझे बढ़-चढ़कर सहयोग करें ।
वही आज के इस कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी साल 2023-24 के नवनिर्वाचित कमेटी के सभी सदस्य, डायरेक्टर, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ,पास्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सभी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

तृणमूल नेताओं को आपसी मतभेद मिटाने की मिली सलाह

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा , २४ नवंबर : कोलकाता की बैठक में ममता बनर्जी ने तृणमूल नेताओं से लोकसभा से पहले आपसी मनमुटाव को सुलझाने...

वाइचुंग भूटिया आखिरकार एसडीएफ़ के हुए

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा , २४ नवंबर : जाने माने फुटबॉलर व खिलाड़ी से राजनेता बने वाइचुंग भूटिया आखिरकार अपनी पार्टी का विलय एसडीएफ में...

बिस्कुट से भरा वाहन पलटा

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा , २४ नवंबर : सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी में बिस्कुट से भरा वाहन पलट गया और वाहन में में आग लग...

सड़क हादसे में दो की गई जान

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, २३ नवंबर :  भीषण सड़क हादसे में जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक में टोल प्लाजा से सटे धराईगुड़ी कोल्ड स्टोरेज के...

Recent Comments