सिलीगुड़ी,16 अप्रेल (नि.सं.)।पंचायत चुनाव से पहले मालदा में आग्नेयास्त्र की बरामदग की गई है। वैष्णवनगर थाने की पुलिस ने गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर वैष्णवनगर थाने के मालदा के 18 मील इलाके से एक हथियार कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में तीन अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र, पांच मैगजीन और नौ राउंड कारतूस बरामद किए गए हैं। तमंचे की बरामदगी के मामले में गिरफ्तार रकीमुल शेख का घर मालदा के कालियाचक थाना क्षेत्र में है. वैष्णवनगर थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी के पास से सात एमएम की दो पिस्टल, नौ एमएम की एक पिस्टल, पांच मैगजीन और नौ राउंड कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस को शक है कि तमंचे और कारतूस बेचने के इरादे से वैष्णवनगर लाए गए थे। लेकिन पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि ये हथियार कहां से खरीदे गए और कहां बेचे गए।
मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है.
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।