सिलीगुड़ी,18 मई (नि.सं.)।डुआर्स के लोग डंपरों के चलने से तंग आ चुके हैं। कई बार डुआर्स में डंपरों की वजह से हादसे हो जाते हैं। इस बार डुआर्स में डंपर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई है। हादसा एशियन हाईवे 48 पर डुआर्स के बानरहाट प्रखंड के गोएरकाटा में अंगरावसा पुल पर हुआ. स्थानीय सूत्रों के अनुसार बीती रात साइकिल सवार गोएरकटा चौपाथी से साइकिल से तेलीपारा की ओर जा रहा था. तभी पीछे से एक डंपर तेजी से आ रहा था। डंपर ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद डंपर के पहिए से कुचलकर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार को कुचलकर चालक डंपर लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद बिन्नागुरी चौकी की पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने आकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिन्नागुड़ी चौकी की पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही डंपर की पहचान कर उसे जब्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।