सिलीगुड़ी,17 मार्च (नि.सं.)।सिलीगुड़ी नगर निगम के तरफ से मंगलवार को 42 नंबर वार्ड के ईस्टर्न बाईपास संलग्न, राय कॉलोनी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया ।
नगर निगम के उस अभियान में सड़क किनारे बनाए गए पक्का और कच्चा दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था।
इस अभियान में लगभग 50 से अधिक दुकानों को तोड़ा गया था, जिस कारण से कई गरीब लोग सड़क पर आ गए है।
वहीं नगर निगम के तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान को लेकर वहां के स्थानीय दुकानदारों में रोष है ।
दुकानदारों का कहना है कि दुकान बनाकर वह संसार चला रहे थे, लेकिन उसी जगह पर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का पार्टी ऑफिस भी सड़क किनारे ही है।
लेकिन उस पार्टी ऑफिस पर नगर निगम का बुलडोजर क्यों नही चला , सिर्फ और सिर्फ गरीबों के दुकान पर बुलडोजर चलाया गया। यह सरासर गलत हुआ है।
वही इन्हीं सभी विषय को लेकर आज डाबग्राम फुलबारी विधानसभा की विधायका शिखा चटर्जी के नेतृत्व में भक्तिनगर थाना प्रांगण में प्रदर्शन किया गया।
वही इसे लेकर भक्तिनगर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा भी सौपा गया।
वही सिलीगुङी नगर निगम के अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को लेकर विधायिका शिखा चटर्जी का कहना है कि कई वर्षों से गरीब मजदूर वहां पर दुकानदारी करके अपना संसार चला रहे थे, उसके ऊपर अगर अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर से दुकान को तोड़ा गया है, तो फिर उसी जगह पर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का पार्टी ऑफिस भी है उसके ऊपर क्यों बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया ।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने वक्तव्य में कहती हैं कि मानवीय रूप अपनाना चाहिए। किसी का नौकरी नहीं छीनना चाहिए ,लेकिन यहां तो गरीब मजदूरों का जेसीबी से दुकान को ही जमीदोज कर दिया जा रहा है। यह कैसा मानवीय रूप है।
विधायिका ने कहा कि अगर नगर निगम और प्रशासन जल्द ईस्टर्न बाईपास के तृणमूल पार्टी ऑफिस के ऊपर अगर कार्रवाई नहीं है तो उसको लेकर भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी।
वही इस विषय को लेकर भाजपा नेता मानिक अरोड़ा का कहना है कि वह अतिक्रमण अभियान के विरोध में नहीं है, लेकिन नगर निगम के तरफ से सिलेक्टिव स्टेप क्यों लिया गया ,क्योंकि उसी ईस्टर्न बाईपास इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी का पार्टी कार्यालय है। उसके ऊपर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया, इसलिए आज विधायक के नेतृत्व में डेपुटेशन देने के लिए आए हुए हैं।
वहीं अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम के अभियान को लेकर भाजपा नेता और प्रवक्ता डॉक्टर सचिन प्रसाद का कहना है कि नगर निगम ने नियम के अनुसार कार्रवाई नहीं की है। जिन लोगों का दुकान तोड़ा गया है उनको सिर्फ 7 दिन पहले नोटिस नहीं दिया गया है ,यह नियम का उल्लंघन हुआ है । उन्होंने यह भी कहा कि कई दुकानदारों के पास इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन भी था। ट्रेड लाइसेंस था। उसके बावजूद सभी दुकानो को जमीदोज कर दिया गया ।यह गलत हुआ है।
अगर जल्द कोई व्यवस्था निगम के तरफ से उन गरीबों के लिए नहीं लिया जाता है ,यह पूरे विषय को लेकर कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा।