सिलीगुड़ी,20 मार्च (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में नदी से रुपयों का बंडल मिला है। 500 रुपये के नोटों का पूरा एक बंडल। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह असली है या नकली। ज्ञात हुआ है कि कूड़ा इकट्ठा करने के दौरान दो किशोरों को यह नोटों का बंडल मिला । तभिवकुछ स्थानीय लोगों को नजर इस पर चली गई। कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे नोटों का बंडल ले लिया। लेकिन वे किशोर भी पैसे देने से कतराते रहे। इसे लेकर हल्ला शुरू हो गया और इसकी जानकारी होते ही वहां काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े। वे झगड़ने लगे। यह खबर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंडल 500 रुपये के नोट का था।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 34 की सूर्य सेन कॉलोनी प्रखंड के ऊपर बहने वाली जोरापानी नदी में दो किशोर कूड़ा चुनने लेने गए थे और उन्हें 500 रुपए के नोटों का एक बंडल मिल गया। देखते ही देखते यह खबर उस इलाके में फैल गई। इसे देखने के लिए काफी लोग जमा हो गए। आखिर में न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने रुपयों की गठरी बरामद की। साथ ही किशोरी व कुछ स्थानीय लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया.
यह जानने की कोशिश की जा रही है कि नदी में मिले पैसे असली है या नकली। ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।