ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, १८ सितम्बर : पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगा है।
फांसीदेवा ब्लॉक के बागडोगरा थाना क्षेत्र के हंसखोवा में घटना घटी है ।मृतक का नाम नवीन कुमार है.
बताया जाता है कि बीते शुक्रवार की रात पत्नी सोनी मिंज ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया. नवीन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी । मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने शव को रस्सी से बांध दिया और कुएं में फेंक दिया।
इसी बीच मृतक के तीनों बच्चे अपने पिता को नहीं पाकर उन्हें खोजने लगे. इसी बीच कल घर के कुएं से पानी निकालते समय एक बच्चे को अपने पिता का शव मिला.
घटना का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पति का शव देखने के बाद भी स्थानीय लोगों को पत्नी के हाव-भाव पर संदेह हुआ। स्थानीय लोगों ने जब महिला से पूछताछ किया तो उसकी बातों में असंगतता दिखी. इसके बाद पूरा मामला समझने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पीटा. खबर पाकर बागडोगरा थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के हाथों से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
मालूम हो कि दिल्ली में काम करने के दौरान सोनी मिंज की शादी नवीन कुमार से हो गयी. उसके बाद हंसखोवा बागडोगरा आ गये और परिवार बसाया. आरोप है कि कुछ साल बाद सोनी मिंज का पड़ोसी युवक अनिल इंदुआ से रिश्ता हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।