Saturday, December 2, 2023
No menu items!
Home भारत साल 2024 में आखिरी बार आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा देंगे छात्र...

साल 2024 में आखिरी बार आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा देंगे छात्र | सिर्फ 12वीं के लिए होगी बोर्ड परीक्षा |

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा , २५ जुलाई : साल 2024 में आखिरी बार आईसीएसई यानी सीआईएससीई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा होगी। अगले साल यानी 2025 से 10वीं कक्षा के छात्रों को अब बोर्ड परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी .
सिर्फ आपको 12वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा में बैठना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रस्ताव लागू होने पर यही होने वाला है। सीआईएससीई बोर्ड सचिव जेरी अराथून ने सोमवार को कोलकाता में यह संकेत दिया.
केंद्र ने देश की समग्र शिक्षा प्रणाली को एकीकृत और सरल बनाने के उद्देश्य से 2020 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी 2020 तैयार की। उस शैक्षिक नीति की शुरूआत के साथ, ‘काउंसिल फॉर द सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ बोर्ड के तहत स्कूलों के मुख्य शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण पांच दिनों तक चलेगा. उस अवसर पर बोर्ड के सचिव जेरी अराथून कोलकाता आये थे। और उन्होंने कोलकाता आकर आईसीएसई परीक्षा के भविष्य के बारे में संकेत दिया.
जेरी अराथुन के मुताबिक, 2024 में ICSE और ISC परीक्षाएं यानी दसवीं-बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं अलग-अलग आयोजित की जाएंगी. हालांकि, साल 2025 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जा सकती हैं। ऐसे में छात्र अन्य कक्षाओं की तरह 11वीं कक्षा भी वार्षिक परीक्षा देकर ही पास कर सकेंगे. आपको पहली बोर्ड परीक्षा 12वीं कक्षा में देनी होगी। लेकिन सब कुछ शिक्षा मंत्रालय की मंजूरी पर निर्भर करता है. दिल्ली की हरी झंडी मिलने के बाद ही आईसीएसई की परीक्षाएं खत्म की जाएंगी। अन्यथा 10वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा होगी. अब यह नियम सीबीएसई बोर्ड में लागू हो गया है. विद्यार्थियों को 10वीं से 11वीं कक्षा तक वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। जेरी अराथुन ने यह भी कहा कि 2024 में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र और मूल्यांकन प्रणाली में कुछ बदलाव आ रहे हैं. वो भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रस्ताव के मुताबिक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

तृणमूल नेताओं को आपसी मतभेद मिटाने की मिली सलाह

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा , २४ नवंबर : कोलकाता की बैठक में ममता बनर्जी ने तृणमूल नेताओं से लोकसभा से पहले आपसी मनमुटाव को सुलझाने...

वाइचुंग भूटिया आखिरकार एसडीएफ़ के हुए

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा , २४ नवंबर : जाने माने फुटबॉलर व खिलाड़ी से राजनेता बने वाइचुंग भूटिया आखिरकार अपनी पार्टी का विलय एसडीएफ में...

बिस्कुट से भरा वाहन पलटा

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा , २४ नवंबर : सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी में बिस्कुट से भरा वाहन पलट गया और वाहन में में आग लग...

सड़क हादसे में दो की गई जान

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा, २३ नवंबर :  भीषण सड़क हादसे में जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक में टोल प्लाजा से सटे धराईगुड़ी कोल्ड स्टोरेज के...

Recent Comments