सिलीगुड़ी,25 फरवरी (नि.सं.)।ऑटो और मारुति वैन की आमने-सामने की टक्कर में 11 यात्री घायल हो गए।
घटना शुक्रवार देर रात नक्सलबाड़ी के खालपारा जंक्शन के पास एशियन हाईवे-टू पर हुई।
बताया जाता है कि एक ऑटो पानीटंकी से सिलीगुड़ी जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से बिहार की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मारुति का ऑटो के साथ टक्कर हो गयी. इस घटना में दो कारों में सवार कुल 11 यात्री घायल हो गए।
रात में तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आए और घायल यात्रियों को कार से बाहर निकाले। सूचना मिलने पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।
घायलों को पहले नक्सलबाड़ी अस्पताल और फिर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया।
नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।