सिलीगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)।सिलीगुड़ी शहर के सेवक रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल के अंदर चाकूबाजी की घटना सामने आए थी।
इस घटना में आइसक्रीम दुकान का एक कर्मचारी घायल हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार शॉपिंग मॉल के अंदर आइसक्रीम दुकानदार और दो भूटानी नागरिक के बीच में कहासुनी को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। बातचीत का विवाद कुछ देर में ही हमला में तब्दील हो गया।
आइसक्रीम दुकानदार का आरोप है कि दोनों भूटानी नागरिकों ने उनके कर्मचारी के ऊपर चाकू से वार किया था, जिसमें उनके कर्मचारी घायल हो गए थे।
वही पूरी घटना को लेकर कल देर शाम भक्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी ।
शिकायत के आधार पर दोनों भूटानी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आज भक्तिनगर थाने के पुलिस ने दोनों भूटानी नागरिक महेंद्र चिमोरिया और कर्मा थिनोल पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई के लिए जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया।
वही दोनों भूटानी नागरिक कोर्ट में जाने के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपने सेल्फ डिफेंस के लिए अपने पास चाकू रखा हुआ था।
उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ आइसक्रीम दुकानदार ने दुर्व्यवहार किया है।
100 रुपया का आइसक्रीम के लिए 500 रुपया मांग रहा था, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज करने लगा । उन्होंने यह भी कहा कि वह चाकू नहीं चलाएं है ।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।