ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ अड्डा , १३ जुलाई : माटीगारा के सुजुकी शो रूम में डकैती की घटना में 12 दिनो के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की स्पेशल टीम को मध्यप्रदेश के नामी पादरी गैंग के दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है.
एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने शो रूम में डैकती की घटना में मध्यमप्रदेश से दो लोगो को गिरफ्तार कर आज सिलीगुड़ी पहुंची है.गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित चौहान और राजा जोगी है.दोनो मध्यप्रदेश के निवासी बताये गये है.
जानकारी मिली है कि शो रूम में डैकती करने के लिए दो अनजान फेरी वाले ने मध्यप्रदेश से एक गैंग को हायर किया था.ये दो अनजान फेरी वाला इस मध्य प्रदेश के गैंग को एनजेपी के एक होटल में रख कर पूरी तैयारी और डकैती की प्लानिंग तैयार किया था.डकैती के लिए 15 दिन तक तैयारी की गई थी.इसके बाद मौका पाकर इस गैंग ने 30 जून के तड़के मारुति सुजुकी शो रूम के सुरक्षा कर्मियों का हाथ पांव बांध कर शो रूम के अंदर से तिजोरी लेकर फरार हो गए.
तिजोरी में करीब 24 लाख रूपये थे.डकैती के कुछ घंटो बाद पुलिस को फांसीदेवा के एक चाय बगान से शो रूम से डैकती हुई तिजोरी टूटी हुई अवस्था में मिली थी।
वही इस मामले को सुलझाने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की पुलिस जलपाईगुड़ी, और कुचबिहार पुलिस से भी सहायता ली। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग के संलग्न दुकानों में लगे सीसीटीवी की मदद से कुछ सुराग जुटा कर इस डकैती की घटना का पर्दाफाश की है.सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस को मोबाइल टावर के जरिए दो नंबर संदिग्ध मिले थे।इसी नंबर के सहारे पुलिस डकैती गैंग को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश गई.इसके बाद वहां से बीते कल डैकती के घटना के घटना का मास्टर माइंड और ड्राइवर को गिरफ्तार कर आज सिलीगुड़ी पहुंची है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के एडीसीपी शुवेंद्र कुमार ने बताये कि डकैती की घटना के जांच के लिए पांच पुलिस ऑफिसर जिसमें एसआई सजल रॉय ,एसआई विनोद झा ,एसआई रास बिहारी ,एसआई गौतम मल्लिक को लेकर एक स्पेशल टीम तैयार की गई थी.यह टीम पिछले मंगलवार को गुप्त सूत्रो से खबर पाकर मध्यप्रदेश जाकर वहां के पादरी गैंग के दो लोगो को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज सिलीगुड़ी आई ।
वही एनजेपी के अनजान दो फेरी वाले की भी खोज चल रही है.