सिलीगुड़ी,02 मार्च (नि.सं.)।मसाज पार्लर के नाम पर वेबसाइट बनाकर देह धंधा कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अखिलेश कुमार है।गिरफ्तार व्यक्ति का घर बिहार के वेगूसराय इलाके में है।सिलीगुड़ी महकमा न्यायालय से व्यक्ति को सात दिन के लिए रिमांड पर लेने की मांग की गई है।ऑनलाइन वेबसाइट पर देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा था। ऐसी शिकायत मिलने पर पिछले साल 22 दिसंबर को सिलीगुड़ी महिला थाने की पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद मुख्य सरगना अखिलेश कुमार का नाम सामने आया. हालांकि, आरोपी अखिलेश कुमार काफी दिनों से फरार था. सिलीगुड़ी महिला थाना की एक टीम अपहृत की तलाश में बिहार गई और बिहार पुलिस की मदद से उसकी तलाश की, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला । अखिलेश कुमार ने 20 फरवरी को सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय में आकर आत्मसमर्पण कर दिया . उसके बाद कल जब आरोपी को सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय ले जाया गया तो न्यायाधीश ने सात दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया. गुरुवार को उसका शारीरिक परीक्षण किया गया.
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।