सिलीगुड़ी,02 अप्रेल (नि.सं.)।सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाना पुलिस की कारवाई से हड़कंप मच गया। भक्तिनगर थाना पुलिस ने एक बार फिर से बालू व पत्थर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। भक्तिनगर थाने की सफेद सादी वर्दी वाली पुलिस ने शक्तिमान घाट पर छापा मारा। पुलिस ने बीती रात घाट पर छापेमारी कर दो ट्रक जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि ट्रक चालक व सहायक चालक पुलिस की गाड़ी को देख फरार हो गए। दरअसल सिलीगुड़ी में महानंदा नदी से अवैध रूप से बालू व पत्थर निकालने की खबर न्यूज अड्डा पर लगातार प्रसारित हो रहा था। हमने बार-बार भक्तिनगर थाना क्षेत्र के शक्तिमान घाट से अवैध रूप से बालू और पत्थर ले जाने की खबर दिखाई। हमने सवाल उठाया कि भक्तिनगर थाने की पुलिस और प्रशासन की नजर के बिना यह धंधा कैसे चल रहा। आखिरकार पुलिस ने रेत माफियाओं पर निकाल लगाने के लिए करवाई की है और इस कार्रवाई का असर होते हुए भी दिख रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।