सिलीगुड़ी,21 जून (नि.सं.)।खाने-पीने के दुकान के आर में ब्राउन शुगर बेचने का मामला सामने आया है ,यह सनसनी खबर सिलीगुड़ी शहर के सालुगरा बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सड़क के किनारे थुथते बाजार के नजदीक की घटना है।
पुलिस सूत्र के हवाले से मिली खबर के अनुसार शालुगाङा बाजार इलाके में खाने के दुकान के आड़ में एक महिला कई महीने से छोटे-छोटे ब्राउन शुगर का पुड़िया बनाकर बेचने का काम करती थी ।
आज भक्ति नगर थाने के सादा पोशाक पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार अभियान चलाकर 58 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।
उक्त गिरफ्तार महिला का नाम गीता शेरपा 61 वर्षीय बताया जा रहा है।
उक्त महिला को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।