सिलीगुड़ी,16 जून (नि.सं.)।कुछ दिनों से पूरे राज्य के लोग बिजली की लोडशेडिंग समस्या से परेशान है ।
वही इस मामले में सिलीगुड़ी शहर भी अछूता नहीं है, इन दिनों सिलीगुड़ी शहर में भी घंटो-घंटो तक बिजली गुल रहती है।
अनचाहे समय पर बिजली गुल होने के कारण से साधारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा हैं ।
इन्हीं सभी समस्या को लेकर आज सिलीगुड़ी नगर निगम के विपक्ष के नेता अमित जैन अपने पार्टी के नेताओं के साथ सिलीगुड़ी शहर के सेवक रोड स्थित WBSEDCL के सिलीगुड़ी टाउन डिवीजन इलेक्ट्रिक ऑफिस में जाकर मौखिक तौर पर ज्ञापन सौंपा ।
वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा सिलीगुड़ी शहरवासी कई दिनों से लोडशेडिंग की समस्या से जूझ रहे है, शहर के आम लोग बिजली कटने से परेशान हैं, हर रोज घंटो-घंटो बिजली गुल हो जाती है।
समर वेकेशन का समय चल रहा है बच्चे घर में है ,बिजली कटौती के कारण से काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है ।
वहीं बिजली विभाग के लोग बिजली का खपत ज्यादा होने का बहाना देकर हाथ झाड़ रहे।
उन्होंने कहा कि आज WBSEDCL सिलीगुड़ी टाउन डिवीजन के डिविजनल मैनेजर सुभादीप बनर्जी को मौखिक तौर पर लोड शैडिंग से हो रही समस्या से अवगत कराया है, उन्होंने कहा अगर बिजली विभाग के लोग जल्द इस समस्या का समाधान नहीं करते हैं, तो भाजपा के तरफ से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
आखरी उनहोने ने कहा कि आज के कार्यक्रम में बीजेपी सिलीगुड़ी जिला के सचिव कन्हैया पाठक, बीजेपी आठ नंबर मंडल के अध्यक्ष हीरा राय सहित भाजपा के कई अन्य कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।