सिलीगुड़ी,29 मई (नि.सं.)।कल शाम सिलीगुड़ी मे फिर से एक बार महिने के अंतिम रविवार को 9वाँ महानंदा आरती एवम दीप यज्ञ का आयोजन गंगा महानंदा चेतना मंच के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर 2001दीप जलाई गई और महाआरती का भी आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 300लोगों ने भाग लिया।
महानंदा नदी के दोनो किनारों पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया,जहा पर बच्चे, युवा, बुजुर्ग एवम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
वही गंगा महानंदा चेतना मंच का उद्देश्य है जल, जंगल,जमीन के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना ।
बच्चो में शिक्षा और संस्कार के प्रति जागरूक करना है।
भारत वर्ष की नदी, जल, जंगल के प्रति जो संस्कृति और संस्कार है उसे पुर्नजीवित करना है।
वही आयोजक ने कहा संगठन पूर्ण रूप से सामाजिक स्तर पर कार्य करने को वचनबद्ध है।
महानंदा आरती के साथ-साथ वह पौधा रोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर रहे है और शिक्षा के प्रति गरीब परिवार को आर्थिक मदद भी कर रहे है।
वही इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष श्री अशोक मित्तल ने कहा कि हमारा मिशन है महानंदा नदी के किनारे प्रत्येक महीना के अंतिम रविवार को महाआरती का आयोजन हो और शहर के प्रत्येक व्यक्ति इस मुहिम में शामिल होकर अपने शहर की गंगा को साफ और सुंदर रखें।
वही इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से उपस्थित रहे, समाज सेवी गणेश त्रिपाठी , सुसीलादेवी गुप्ता, राजीव गुप्ता साथ ही साहू समाज से
कन्हैयालाल मित्रुका एवं लक्ष्मी मित्रुका भी उपस्थित रही।