सिलीगुड़ी,09 मार्च (नि.सं.)।पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी शहर में भी कल रंगों का त्योहार होली मनाया गया।
शहर में चारों तरफ रंग और गुलाल की धूम थी, लोग एक दूसरे को रंग लगा रहे थे ,मिठाई खिला रहे थे।
इसी बीच कल देर शाम सिलीगुड़ी शहर से सटे खोलाचंद फाफरी से एक घटना सामने आई है।
रंगो के त्यौहार के बीच खोलाचंद फाफरी मे दो गुटों के बीच आपस में नोकझोंक और मारपीट हो गई।
उसी समय नगर निगम के वार्ड नंबर 41, बोतल कंपनी निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार सहित खोलाचंद फाफरी में अपने परिजनों के साथ होली खेलने के लिए जा रहे थे।
जब उस व्यक्ति ने देखा कि रास्ते मे कुछ लोग लड़ रहे है । तब उन्होंने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया।
उस व्यक्ति को उन लोगों को समझानाभारी पड़ गया।
उल्टा झगड़ दो युवक उस व्यक्ति के साथ पहले तो गाली गलौज करने लगा, इसके बाद दोनों युवक ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया।
वही यहीं तक दोनों युवक नही रुके। दोनों युवक अपने साथ एक नकली टॉय गन भी रखा हुआ था, जिसको दिखाकर वहां उस व्यक्ति को डराने और धमकाने लगे।
जब उस व्यक्ति ने आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया और वहां पर जब लोग एकत्रित हुए तो दोनों युवक वहां से फरार हो गए।
वही इस घटना को लेकर बोतल कंपनी निवासी ने कल देर रात भक्तिनगर थाने में आकर उस दोनों युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
वही इस घटना की जैसे ही भक्तिनगर थाने पुलिस को जानकारी मिली ,पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर जाकर पहले तो आसपास के लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी ली, उसके बाद पुलिस ने उक्त दोनों आरोपी को चिन्हित करके कल देर रात ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक सिलीगुड़ी के निवासी है और पहले भी कई तरह के मारपीट की घटना में शामिल रहे है ।
दोनों गिरफ्तार युवक में से एक का नाम अर्जुन ठाकुर , इस्कॉन मंदिर रोड वार्ड नंबर 40 का निवासी है।
वही दूसरे युवक का नाम दीपेंद्र कुमार राय शिवनगर दार्जिलिंग मोड़ 46 नंबर वार्ड का निवासी बताया गया है।
उक्त दोनों युवक चार चक्का गाड़ी से खोलाचंद पहुंचे थे और वहां पर लड़ रहे थे।
पुलिस ने गाड़ी को भी सीज कर लिया है ।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही हैं , आखिर दोनों युवक ने इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दिया है।
आखिर दोनो युवकों की मनसा क्या थी ।
आज दोनों युवक को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई के लिए जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।