सिलीगुड़ी,17 अप्रेल (नि.सं.)।महज दो मिनट में चोरों के एक समूह ने 13 लाख रुपये के जेवरात और दो लाख रुपये नकद चुरा लिये.जलपाईगुड़ी के गैरकाटा में दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी हो गई। दो मिनट तक दुकान खाली रहने के बाद चोरों का गिरोह करीब दस लाख रुपये के सोने के जेवरात, करीब तीन लाख रुपये की चांदी और करीब दो लाख रुपये की नकदी लूट ले गए. चोरी रविवार को गैरकाटा बाजार स्थित एक ज्वैलरी शॉप में हुई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गैरकाटा में लगातार हो रही चोरी से लोगों में आक्रोश है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
पता चला है कि गैरकाटा निवासी बबुन वर्धन दुकान के बगल में लगे नल से पानी भरने के लिए 2 मिनट के लिए अपनी दुकान से निकला था. उस समय दुकान में और कोई नहीं था। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि दुकान से उनके जेवरात और रुपयों से भरा बैग गायब है. दुकान की तलाशी लेने पर बैग नहीं मिला।
उसके बाद बबून वर्धन के चिल्लाने पर मोहल्ले के दुकानदार मौके पर आ गये. सूचना मिलने के बाद बानरहाट थाना अंतर्गत बिन्नागुरी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद व्यक्ति ने बिन्नागुरी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को कुछ जानकारी मिली है।
स्वर्ण कारोबारी बबुन वर्धन ने कहा, ‘दुकान में ग्राहकों के लिए सोने के आभूषण, चांदी और नकदी रखी हुई थी. कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह सब चोरी हो जाएगा। उसने पुलिस से चोरी हुए जेवरों का पता लगाने और उसे बचाने की गुहार लगाई है।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।