सिलीगुड़ी,07 अप्रेल (नि.सं.)।तृणमूल समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।पंचायत चुनाव से पहले ही एक तृणमूल समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना नदिया के हंसखली के छोटा छुपरी बाजार की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बड़ा छुपरी निवासी अहमद मंडल रोज सुबह छोटा छुपरी बाजार गए थे, तभी दो मोटरसाइकिलें उनके पास आकर रुक गईं। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद अहमद मंडल जमीन पर गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी दौड़े और अहमद मंडल को लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा पाया। स्थानीय लोगों ने उन्हें बुगुला ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने अहमद मंडल को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही हंसखली थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।
हंसखली थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश कर रही है. फायरिंग से क्षेत्रवासी दहशत में हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई राजनीतिक वजह तो नहीं है।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।