सिलीगुड़ी,21 जून (नि.सं.)।जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में दो हाथियों की मौत से हड़कंप मच गया। हाथी की मौत डुआर्स के नागराकाटा स्थित बामनडांगा चाय बागान में हुई है। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने चाय बागान के सेक्शन 14 के पास डायना नदी के किनारे दो हाथियों के शव पड़े देखे. शुरूआती तौर पर माना जा रहा है कि बिजली गिरने से दोनों हाथियों की मौत हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात इलाके में बिजली गिरी थी। फिर, आज सुबह-सुबह, उन्हें दो हाथियों के शव नदी के किनारे एक खाली पड़ी जमीन पर पड़े मिले। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। दोनों हाथियों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी।