सिलीगुड़ी,18 मार्च (नि.सं.)।माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है।
काफी समय से माटीगाड़ा थाना पुलिस को आरोपी महिला की तलाश थी । सूचना मिली थी कि एक महिला गांजे की तस्करी में शामिल है. वह गांजे के पैकेट को छोटे-छोटे पैकेट में पैक कर अलग-अलग जगहों पर पहुंचाती है।
इस खबर के मिलने के बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए. आखिरकार शुक्रवार की रात को सफलता मिल ही गई। माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शुटकी बाजार से पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. माटीगाड़ा थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार महिला का नाम जगतार सहनी है. महिला की उम्र 50 साल है। वह माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के शुटकी बाजार क्षेत्र के बिगुना चाय बागान की रहने वाली है। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने गोपनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात महिला के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में गाजा बरामद किया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार दो बड़े पैकेट में करीब साढ़े दस किलो गांजा था. इसके अलावा गाजा में 100 छोटे पाउच मिले हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ कैश भी बरामद किया है. पुलिस ने शुक्रवार रात विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट शांतनु तरफदार की मौजूदगी में महिला को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह महिला गांजे के पैकेट को छोटे-छोटे पैकेट में पैक कर सिलीगुड़ी शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचाती थी. माटीगाड़ा थाना पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि इस चक्रव्यूह में और कौन शामिल है।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।