सिलीगुड़ी,27 फरवरी (नि.सं.)।”से नो टू ड्रग्स” मुहिम के तहत सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के विभिन्न थाना मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है।
इस मुहिम के तहत सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अलग-अलग थाना को लगातार सफलता प्राप्त हो रही है।
से नो टू ड्रग्स अभियान का शुरुआत पुलिस कमिश्नरेट के पूर्व कमिश्नर आईपीएस गौरव शर्मा द्वारा किया गया था।
उन्होंने अपने कार्यकाल में नशेड़ीयो और गंजेरियो की संख्या को शहर में ना के बराबर कर दिए थे।
कुछ महीने पहले ही आईपीएस गौरव शर्मा का तबादला बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में कर दिया गया ।
उनके जाने के बाद वर्तमान में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी हैं।
नए पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, नशे के कारोबार को रोकने के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट और पुलिस हमेशा सतर्क है।
यही कारण है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत भक्ति नगर थाना के सादा पोशाक पुलिस को फिर एक बार सफलता हाथ लगी है।
बताया गया है कि भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को कल देर रात नगर निगम 42 नंबर वार्ड के राय कॉलोनी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर भक्तिनगर थाना की सादा पोशाक पुलिस ने ईस्टर्न बाईपास संलग्न राय कॉलोनी मोड में अभियान चलाकर आरोपी युवक दीपराज सिंह को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन सप्लाई करने से पहले ही धर दबोचा ।
आरोपी युवक नगर निगम 43 नंबर वार्ड के अपर भानु नगर का निवासी बताया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी दीपराज सिंह कई महीनों से इस धंधा में लिप्त था, कल शाम उक्त युवक को राय कॉलोनी मोड़ से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ने में कामयाबी मिली है।
आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज अड्डा।